Punjab Election 2017: मोगा में दो बड़ी चुनावी रैलियां करेंगे अरविंद केजरीवाल
Punjab Election 2017: मोगा में दो बड़ी चुनावी रैलियां करेंगे अरविंद केजरीवाल
पंजाब के मोगा में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल औज दो बड़ी चुनावी रैलियां करेंगे. पार्टी ने इस रैलियों को इंकलाब रैली का नाम दिया है. केजरावील बुधवार को दोपहर 12 बजे मोगा की पुरानी अनाज मंडी और भारत माता मंदिर के पास इंकलाब रैली करेंगे.
January 18, 2017 4:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मोगा :पंजाब के मोगा में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल औज दो बड़ी चुनावी रैलियां करेंगे. पार्टी ने इस रैलियों को इंकलाब रैली का नाम दिया है. केजरावील बुधवार को दोपहर 12 बजे मोगा की पुरानी अनाज मंडी और भारत माता मंदिर के पास इंकलाब रैली करेंगे.
वहीं केजरीवाल की रैलियों से पहले आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. पार्टी का आरोप है कि राज्य सरकार की शह पर केजरीवाल की रैलियों को फ्लॉप बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने रैली स्थल के आस-पास की सड़कों को खोद दिया है. शिकायत में कहा गया है कि 16-17 जनवरी की रात को निगम द्वारा सड़क को जानबूझकर तोड़ा गया है. निगम द्वारा सड़क को तोड़ने का कोई वर्क आर्डर किसी ठेकेदार को जारी ही नहीं हुआ.
पार्टी का कहना है कि नगर निगम के इस कदम से रैली के आयोजन कर्ताओं के साथ-साथ दुकानदारों और आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पार्टी ने चुनाव आयोग से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.