Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी के विरोध में RBI की शाखाओं पर आज कांग्रेस का प्रदर्शन

नोटबंदी के विरोध में RBI की शाखाओं पर आज कांग्रेस का प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले का विपक्ष शुरू से ही विरोध कर रहा है. इसी विरोध के बीच आज कांग्रेस देश भर में रिजर्व बैंक ऑफ (आरबीआई) की शाखाओं पर प्रदर्शन करने वाली है. कांग्रेस बैंक से नोट निकालने की सीमा को खत्म करने की मांग कर रही है.

Advertisement
  • January 18, 2017 4:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले का विपक्ष शुरू से ही विरोध कर रहा है. इसी विरोध के बीच आज कांग्रेस देश भर में रिजर्व बैंक ऑफ (आरबीआई) की शाखाओं पर प्रदर्शन करने वाली है. कांग्रेस बैंक से नोट निकालने की सीमा को खत्म करने की मांग कर रही है.
 
देश भर में करीब 25 आरबीआई की शाखाओं पर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी. यह प्रदर्शन 18 जनवरी से 23 जनवरी के बीच किया जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि नोटों की आपूर्ति पहले की तरह होनी चाहिए, बैंकों से नोट निकालने की सीमा खत्म की जानी चाहिए.’
 
उन्होंने कहा है कि एटीएम और बैंकों से हर हफ्ते केवल 24,000 रुपए निकालने की सीमा न हटाना देश की जनता के साथ बेईमानी करने जैसा है. सुरजेवाला ने कहा कि नोटों की कमी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पंगु हो गई है, कई लोगों की नौकरी चली गई है और लोगों का काम-धंधा भी बर्बाद हो रहा है.
 
उन्होंने आगे कहा कि आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के नेतृत्व में आरबीआई आर्थिक वृद्धि और स्वतंत्र मुद्रा नियामक में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले संस्थान की भूमिका न निभाकर एक डाकघर जैसा रह गया है और सिर्फ मोदी सरकार से मिले आदेशों का पालन करने वाला पालतू बनकर रह गया है, जो कि काफी शर्मनाक है.
 
 
राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा करेंगे, वहीं कोलकाता में एन. संजीव रेड्डी, मुंबई में सुरजेवाला, चेन्नई में ऑस्कर फर्नांडीज, बेंगलुरू में पृथ्वीराज चव्हाण, देहरादून में कपिल सिब्बल, चंडीगढ़ में राजीव शुक्ला, लखनऊ में शकील अहमद, पणजी में के.सी. वेणुगोपाल, पटना में सलमान खुर्शीद, जयपुर में गुरुदास कामत और अहमदाबाद में सुशील कुमार शिंदे घेराव का नेतृत्व करेंगे.
 

Tags

Advertisement