AAP की ‘झाडू’ छोड़ BJP का ‘कमल’ थाम सकते हैं कुमार विश्वास !

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं ले रही आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास, बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.

Advertisement
AAP की ‘झाडू’ छोड़ BJP का ‘कमल’ थाम सकते हैं कुमार विश्वास !

Admin

  • January 18, 2017 2:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं ले रही आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास, बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. ऐसी खबरें आ रही है कि वो यूपी की साहिबाबाद सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. और बीजेपी और उनके बीच बातचीत अंतिम दौर में है, कभी भी इसका ऐलान हो सकता है. हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक कुमार विश्वास की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 
 
अंग्रेजी अखबार इकॉनमिक टाइम्स के अनुसार भाजपा और विश्वास के बीच कुछ मुद्दों पर बातचीत होने के बाद इसका ऐलान किया जा सकता है. माना जा रहा है कि कुमार विश्वास और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मुलाकात लखनऊ स्थित बीजेपी ऑफिस में हो सकती है. चूंकि यूपी के विधानसभा चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, ऐसे में इस बारे में एक-दोन दिन में ऐलान हो सकता है.
 
इससे पहले विश्वास, आम आदमी पार्टी के टिकट पर प्रदेश के ही अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी जिसमें विश्वास का नाम ना होने की वजह से इन बातों की संभावना बढ़ गई थी.
 

Tags

Advertisement