Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कानपुर रेल हादसे में था पाकिस्तान का हाथ, ISI ने बम लगाने के दिए थे पैसे: रिपोर्ट

कानपुर रेल हादसे में था पाकिस्तान का हाथ, ISI ने बम लगाने के दिए थे पैसे: रिपोर्ट

बीते साल कानपुर के पुखरायां में हुआ रेल हादसा ISI के इशारे पर किया गया था. इस बात के सबूत बिहार पुलिस को मिले हैं. इस सम्बन्ध में बिहार पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
  • January 17, 2017 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर: बीते साल कानपुर के पुखरायां में हुआ रेल हादसा ISI के इशारे पर किया गया था. इस बात के सबूत बिहार पुलिस को मिले हैं. इस सम्बन्ध में बिहार पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
 
दरअसल पिछले साल 20 नवम्बर को कानपुर में हुए रेल हादसे में लगभग 150 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले एक अक्टूबर को रक्सौल दरभंगा रेल लाइन पर बम बरामद हुआ था, जिसे पुलिस ने डिफ्यूज़ कर दिया था.
 
कानपुर में हुए हादसे के बाद 28 दिसम्बर को पूर्वी चंपारण के आदापुर इलाके में पुलिस को एक चाचा -भतीजा के शव मिलते हैं. जिस सिलसिले में पुलिस तीन लोगों को गिराफ्तार करती हैं. पूछताछ में एक चौंकाने वाला खुलासा होता है. 
 
आरोपियों ने बताया की इन दोनों की हत्या नेपाल के रहने वाले एक व्यक्ति के इशारे पर की गई क्योंकि इन दोनों लोगों ने ही एक अक्टूबर को रक्सौल दरभंगा रेल लाइन पर बम लगाकर उसे उड़ाने की साजिश रची थी.
 
 
अपने मिशन में नाकाम रहने पर इन दोनों की हत्या करा दी गई. इस सम्बन्ध में नेपाल में भी तीन लोग गिरफ्तार किए गए है. बताया जा रहा है कि ये नेपाली व्यक्ति दुबई में बैठे एक इंसान के निर्देशों पर काम कर रहा था. जिसके सम्बन्ध पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI से है. 

Tags

Advertisement