नई दिल्ली : तिरंगा एक बार फिर से खबरों में छा गया है. इस बार
सऊदी अरब ने तिरंगे को उल्टा लगाने की चूक की है. वहीं, इस बैठक में मौजूद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल का भी इस पर ध्यान नहीं गया.
पीयूष गोयल पिछले हफ्ते सऊदी अरब में नवीकरणीय ऊर्जा पर एक कांफ्रेंस में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने अबू धाबी में सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री से भी मुलाकता थी. इस मुलाकात में एक बड़ी चूक सामने आई है. यहां
भारतीय झंडे को उल्टा रखा गया था यानी हरा हिस्सा ऊपर और संतरी हिस्सा नीचे की तरफ था.
अमेजन ने भी किया था अपमान
इस मीटिंग की फोटो सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी ने ट्विटर पर पोस्ट की थी. बैठक के बाद पीयूष गोयल ने भी फोटो को
ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि मुलाकात से द्विपक्षीय रिश्तों को ज्यादा मजबूती मिलेगी.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही तिरंगे के अपमान का एक और मामला सामने आया था. इसमें आॅनलाइन शॉपिंग पोर्टल
अमेजन की वेबसाइट पर तिरंगे के डिजाइन वाला पायदान लगाया गया था. इस पर विदेश मंत्री
सुषमा स्वराज ने अमेजन को पायदान न हटाने पर उसके अधिकारियों को भारत का वीजा ने देने की चेतावनी दी थी. हालांकि, अमेजन ने जल्द ही पायदान हटाते हुए माफी मांग ली थी.