नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री
प्रकाश जावड़ेकर और
मुख्तार अब्बास नकवी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने
चुनाव आयोग में
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज की है. बीजेपी ने मांग की है कि कांग्रेस से चुनावी चिन्ह वापस ले लिया जाए और बतौर राष्ट्रीय पार्टी उसकी मान्यता भी रद्द कर दी जाए.
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि राहुल ने हजरत अली के हाथ को कांग्रेस का चुनावी निशान बताया था, जो आचार संहिता के खिलाफ है. नकवी ने कहा है कि रैली में अपने बयान के जरिए राहुल कहना चाहते थे कि आप चुनाव चिन्ह के लिए वोट कर रहे हैं, तो आप अपने धर्म के लिए ही वोट कर रहे हैं. यह भ्रष्ट कोशिशों का मामला है और चुनाव आचार संहिता का साफ तौर पर उल्लंघन है.
बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि 11 जनवरी को
राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान कांग्रेस का चुनावी चिन्ह ‘हाथ’ को भगवान शिव, गुरुनानक, महावीर, हजरत अली और बुद्ध सभी के फोटो के साथ जोड़ा था. यह जन प्रतिनिधि अधिनियम 1951, आचार संहिता और सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के खिलाफ है. पार्टी ने शिकायत के साथ राहुल गांधी के भाषण की सीडी भी भेजी है.