Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जायरा वसीम विवाद: मालिनी अवस्थी ने पूछा, क्या अब आमिर की पत्नी छोड़ेंगी देश?

जायरा वसीम विवाद: मालिनी अवस्थी ने पूछा, क्या अब आमिर की पत्नी छोड़ेंगी देश?

आमिर खान की फिल्म दंगल से चर्चा में आई कश्मीरी कलाकार ज़ायरा वसीम को कट्टरपंथियों ने निशाने पर ले लिया है. जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की वजह से जायरा को को सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया गया था.

Advertisement
  • January 17, 2017 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म दंगल से चर्चा में आई कश्मीरी कलाकार ज़ायरा वसीम को कट्टरपंथियों ने निशाने पर ले लिया है. जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की वजह से जायरा को को सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया गया था. इसके कारण एक ओर जहां जायरा ने सीएम के साथ की अपनी फोटो को ट्विटर से डिलीट किया वहीं दूसरी ओर उन्होंने एक लम्बा माफ़ीनामा भी पोस्ट किया. 
 
हालांकि सोशल मीडिया पर जायरा के सपोर्ट में भी बॉलीवुड के कलाकारों से लेकर खेल जगत की हस्तियां भी आ गई हैं. खुद दंगल फिल्म में गीता फोगट के पिता का रोल करने वाले आमिर खान ने जायरा की तरफदारी करते हुए कहा कि जायरा तुम मेरी भी रोल मॉडल हो. वहीं जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जायरा जैसी बेटियों को कश्मीर के लिए उम्मीद की किरण बताया था. 
 
लेकिन एक तरफ जहां जायरा के साथ इस मुद्दे पर सारे लोग खड़े हैं वहीं दूसरी तरफ भोजपूरी गायक मालिनी अवस्थी ने एक नया ही एंगल उठा लिया है.
 
मालिनी ने कहा है कि- ज़ायरा अभी बहुत छोटी हैं. एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री का इस कट्टरता से घबराकर बिना किसी ग़लती के माफ़ी मांगना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन एक बात का मुझे इंतज़ार है कि आमिर ख़ान की ही खोज, बेहद होनहार ज़ायरा के साथ हुए इस वाक़ये के बाद उनकी पत्नी किरण राव का अब क्या कहना है?
 
 
मालिनी यहीं नहीं रुकीं. वो आगे कहती हैं कि- आमिर खान बताएं कि कश्मीर की एक मासूम बेटी के साथ दिखाई गई इस ‘असहिष्णुता’ पर उन्हें भारत छोड़ने का मन करता है या नहीं? और आखिर उनकी प्रगतिशील पत्नी किरण राव क्या सोचती हैं. आमिर खान देश को इस बात से ज़रूर अवगत कराएं.

Tags

Advertisement