Advertisement

Punjab Election 2017: विजय सांपला ने इस्तीफे की खबरों का किया खंडन

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने जालंधर से दिल्ली पहुंचे पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला ने अपने इस्तीफे की खबरों का खंडन किया है. दिल्ली पहुंचे सांपला ने इस्तीफे के सवाल पर सफाई देते हुए कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है, ये खबरें कोरी अफवाह हैं.

Advertisement
  • January 17, 2017 7:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने जालंधर से दिल्ली पहुंचे पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला ने अपने इस्तीफे की खबरों का खंडन किया है. दिल्ली पहुंचे सांपला ने इस्तीफे के सवाल पर सफाई देते हुए कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है, ये खबरें कोरी अफवाह हैं. 
 
 
बता दें कि इससे पहले खबरें आ रही थीं कि विजय सांपला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट बंटवारे से नाराज होकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जबकि कैबिनेट मंत्री पद से भी इस्तीफे की पेशकश की थी.
 
 
बता दें कि पार्टी आलाकमान के द्वारा बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद विजय सांपला अपनी अपेक्षा से नाराज बताए जा रहे थे. सांपला ने लिस्ट में शामिल कुछ नामों पर ऐतराज जताया था. सोमवार को जारी लिस्ट में बीजेपी ने अमृतसर (नॉर्थ), फगवाड़ा, जालंधर (वेस्ट), जालंधर (सेंट्रल), आनंदपुर साहिब और फजिल्का सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. कहा जा रहा है कि इनमें से कुछ सीटों पर सांपला अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के लिए टिकट चाहते थे. 
 

Tags

Advertisement