मुंबई : भारत की जानी-मानी एफएमसीजी कंपनी एमडीएच (MDH) के
सीईओ धरमपाल गुलाटी ने पिछले वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ बन गए हैं. 5वीं पास महाशय को सैलरी के तौर पर 21 करोड़ रुपये मिले. MDH मसाले के हर पैक पर 94 साल के धरमपाल गुलाटी पगड़ी पहने नजर आते हैं.
पांचवी पास धरमपाल गुलाटी ने 2015-2016 में 21 करोड़ रुपए कमाई की जोकि गोदरेज कंज्यूमर के आदि गोदरेज और विवेक गंभीर,
हिंदुस्तान यूनिलिवर के संजीव मेहता और ITC के वाई सी देवेश्वर की कमाई से भी ज्यादा है.
बता दें कि महाशय के पिता ने 1919 में
पाकिस्तान के सियालकोट में एक छोटी सी मसाले की दुकान खोली थी. देश के विभाजन के बाद गुलाटी का परिवार दिल्ली के करोल बाग आकर बस गया था. तब से वह भारत में 15 फैक्ट्रियां खोल चुके हैं जो करीब 1000 डीलरों को सप्लाई करती हैं.
एमडीएच के दुबई और लंदन में भी ऑफिस हैं. यह मसाला कंपनी लगभग 100 देशों से एक्सपोर्ट करती है. गुलाटी के इस करोड़ों के साम्राज्य में मसाला कंपनी, करीब 20 स्कूल और एक हॉस्पिटल शामिल है.