जालंधर : पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री
विजय सांपला ने टिकट बंटवारे से नाराज होकर पार्टी आलाकमान को अपना इस्तीफा भेज दिया है. इसी के साथ पार्टी में टिकटों के बंटवारे के लेकर मतभेद भी सामने आ गए हैं. सूत्रों के अनुसार टिकट बंटवारे में अपनी अपेक्षा से नाराज सांपला जालंधर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. जहां वो पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं.
बता दें कि पार्टी आलाकमान के द्वारा
बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद विजय सांपला अपनी अपेक्षा से नाराज बताए जा रहे थे. सांपला ने लिस्ट में शामिल कुछ नामों पर ऐतराज जताया था. सोमवार को जारी लिस्ट में बीजेपी ने अमृतसर (नॉर्थ), फगवाड़ा, जालंधर (वेस्ट), जालंधर (सेंट्रल), आनंदपुर साहिब और फजिल्का सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. कहा जा रहा है कि इनमें से कुछ सीटों पर सांपला अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के लिए टिकट चाहते थे.
सूत्रों के अनुसार नाराजगी जताने के लिए सांपला ने केंद्रीय नेतृत्व को भेजे इस्तीफे में
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ कैबिनेट पद छोड़ने की भी पेशकश की है. बता दें कि बीजेपी ने पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए अपने 23 उम्मीदवारों की घोषणा की है. जबकि बाकी सीटों पर शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी उतरेंगे. 12 जनवरी को बीजेपी ने 17 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. राज्य में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी है.