नई दिल्ली : एक ऐसा शातिर गुनहगार जो कानून के साथ-साथ मासूम बच्चियों की इज्जत से खेल रहा था. 12 साल तक वो कानून की नज़रों से बचा रहा, लेकिन जब पुलिस की शिकंजे में आया तो सामने आई उसके गुनाह की हिलाकर रख देने वाली दास्तान, क्योंकि ये शख्स
दिल्ली-एनसीआर में मासूम बच्चियों की अस्मत का सबसे बड़ा लुटेरा था और वारदात करने के लिए बाकायदा ट्रेन पकड़कर
दिल्ली आया करता.
इस शख्स की गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. इसका नाम है सुनील रस्तोगी, बकौल दिल्ली पुलिस बीते 12 साल से सुनील नाम का ये शख्स मासूम बच्चियों की अस्मत से खेल रहा था. इसके निशाने पर 7 से 11 साल की बच्चियां हुआ करती थीं.
बीते 12 साल में इसने कितनी
बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया. ठीक-ठीक इसे भी खुद याद नहीं है, लेकिन दावा है कि करीब 700 लड़कियों की अस्मत के साथ इसने खिलवाड़ की है और ये सब शौक में कर रहा था.
मजे-मजे में ये शख्स बच्चियों की ज़िंदगी खराब कर दिया था. मूलरूप से यूपी के रामपुर का रहने वाला सुनील वारदात अंजाम देने के लिए एनसीआर में आया करता था. दिल्ली,
गाजियाबाद में बच्चियों की तलाश करता. एक दिन में कम से कम 8 से 10 बच्चियों को टारगेट करता और उन्हें अपना शिकार बनाता.
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो.