चुनाव आयोग के घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्याशी 27 जनवरी तक अपना नामाकंन वापिस ले सकेंगे. पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों में मतदान होगा. राज्य में 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच सात चरणों में मतदान होगा.
प्रथम चरण में ऐसी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. इस चरण में दंगों की मार झेल चुके मुजफ्फरनगर एवं शामली जिलों में भी मतदान होगा. बता दें कि पहले चरण का चुनाव खासकर बसपा अध्यक्ष मायावती और उनकी पार्टी के लिए काफी अहम होगा. क्योंकि इन विधानसभा सीटों पर
बसपा ने सबसे ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री
मायावती ने इस बार सबसे ज्यादा 97 मुसलमानों को टिकट दिया है. अब देखना होगा कि मुसलमानों को टिकट देने की बसपा की रणनीति कितनी कारगर साबित होती है. बता दें 2012 विधानसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुल 136 सीटों में से सपा को 58 और बसपा को 39 सीटें मिली थीं.