Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से, इन मुद्दों पर हो सकता है हंगामा

दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से, इन मुद्दों पर हो सकता है हंगामा

दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र के शुरू होने से पहले ही दिल्ली के नए उपराज्यपाल अनिल बैजल की तरफ से सत्र को संबोधित न करने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

Advertisement
  • January 17, 2017 3:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र के शुरू होने से पहले ही दिल्ली के नए उपराज्यपाल अनिल बैजल की तरफ से सत्र को संबोधित न करने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
 
 
विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने बैजल को पहले दिन संबोधन से वंचित रखने का कड़ा विरोध करते हुए सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि दिल्ली विधानसभा के नियम 19 (1) के मुताबिक हर साल पहले सत्र के शुरू होने के वक्त उपराज्यपाल विधानसभा को सम्बोधित करते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है. दिल्ली सरकार ने यह परंपरा तोड़ी है.
 
इन मुद्दों पर हो सकती है जोरदार बहस
इस सत्र में कयास लगाए जा रहे हैं कि विपक्ष आप सरकार को घेर सकता है. पहली बार पंजाब और गोवा चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार की वजह से कई नेता व्यस्त हैं और सीएम अरविंद केजरीवाल भी बिजी हैं, जिसे लेकर विपक्ष सरकार पर जोरदार हमला बोल सकती है.
 
 
इसके साथ ही विपक्ष सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से पैदा हए हालात और मंत्री सत्येंद्र जैन पर हवाला के आरोपों को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरने की तैयारी में है. 
 
 
इस सत्र में सीएम केजरीवाल गोवा और पंजाब चुनाव में व्यस्त होने के चलते शामिल नहीं हो पाएंगे, जबकि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्री-विधायक मौजूद रहेंगे. सत्र की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू होगी.

Tags

Advertisement