Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकर, कपिल कर रहे ट्वीट से निगरानी

दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकर, कपिल कर रहे ट्वीट से निगरानी

दिल्ली वासी पानी पानी को तरस रहे हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंत्री कपिल मिश्रा ट्वीट कर कहते नहीं थक रहे है कि पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं और हरियाणा सरकार के विभागों के संपर्क में हैं. प्रभावित इलाकों में टैंकर से पानी आपूर्ति की जा रही है.

Advertisement
  • January 16, 2017 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली वासी पानी पानी को तरस रहे हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंत्री कपिल मिश्रा ट्वीट कर कहते नहीं थक रहे है कि पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं और हरियाणा सरकार के विभागों के संपर्क में हैं. प्रभावित इलाकों में टैंकर से पानी आपूर्ति की जा रही है.
 
 
वहीं दिल्ली जल बोर्ड के मेंबर आर एस त्यागी ने बताया कि अमोनिया का लेवल 4.8 पीपीएम तक पहुंच गया था, जिसकी वजह से चारों प्लांट को बंद करना पड़ा. त्यागी ने बताया कि दिल्ली के द्वारका ट्रीटमेंट प्लांट, ओखला ट्रीटमेंट प्लांट,चंद्रावल और वाजिरा बाद प्लांट को अचानक बंद करना पडा. उसकी वजह से हालत खराब हो गयी थी लेकिन अभी स्थिति में सुधार है. इससे वीआईपी एरिया भी प्रभावित हुए हैं. 
 
 
बता दें कि कपिल मिश्रा गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में व्यस्त है, और ट्वीट कर बता रहे है  कि स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे महाभारत में संजय ने अपने महाराज धृतराष्ट्र को सारी कहानी सुनायी, वैसे ही दिल्ली की जनता को कपिल मिश्रा पानी की कहानी सुना रहे है.

Tags

Advertisement