नई दिल्ली : ‘दंगल’ फिल्म में गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम के समर्थन में गीता और बबीता फोगाट उतर आई हैं. जायरा ने
जम्मू और कश्मीर की सीएम
महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करने के बाद माफी मांगी थी.
रेसलर गीता फोगाट ने कहा, ‘उसने धाकड़ लड़कियों का रोल किया है उसे डरने या शर्मिंदा हाने की कोई जरूरत नहीं है.’ गीता ने यह भी कहा, ‘जायरा ने कुछ गलत नहीं किया. उसे माफी नहीं मांगनी चाहिए. शूटिंग के दौरान मैं उससे मिली हूं. वह एक छोटी बच्ची है और उसने बहुत मेहनत से अपना किरदार निभाया है. कुश्ती की एक्टिंग करना आसान नहीं होता. उसने बहुत अच्छी पहलवानी की है.’
जावेद अख्तर ने दिया करारा जवाब
वहीं, बबीता फोगाट ने कहा, ‘हम यहां तक कई मुश्किलों का सामना करके पहुंचे हैं. जायरा वसीम को कहना चाहते हैं कि उसे डरना नहीं चाहिए देश उसके साथ है.’ इसके अलावा बॉलीवुड के गीतकार और लेखक जावेद अख्तर भी जायरा के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जो बढ़चढ़कर आजादी चिल्लाते हैं वो दूसरों को जरा-सी आजादी भी नहीं देते. बेचारी जायरा वसीम को अपनी सफलता के लिए माफी मांगनी पड़ी!.
बता दें कि जायरा वसीम कुछ दिन पहले जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिली थीं. इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. खबर है कि जायरा को धमकियां भी दी गई थी. इसी के बाद उन्होंने आज एक पत्र लिखकर माफी मांग ली.
फेसबुक पर डाली पोस्ट
जायरा ने फेसबुक पर लिखा, ‘यह एक खुली माफी है. मैं जानती हूं कि बहुत से लोगों को मेरी हाल की गतिविधियों या जिन लोगों से मैं मिली, उससे बुरा लगा है. मैंने जिन लोगों को अनजाने में दुखी किया है, मैं उनसे माफी मांगना चाहती हूूं.’
उन्होंने साथ ही कहा था कि वह सिर्फ 16 साल की हैं और उनके साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए. उन्होंने जो किया उसके लिए माफी मांगती हैं लेकिन ऐसा उन्होंने जान-बूझकर नहीं किया और शायद लोग उन्हें माफी दे सकेंगे. हालांकि, बाद में जायरा ने फेसबुक से ये पोस्ट हटा ली.