Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के काफिले पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के काफिले पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के काफिले पर आज उस वक्त हमला हुआ जब वो थर्मल पावर प्रोजेक्ट का मुआयना करने जा रहे थे. हालांकि इस हमले में बाबुल सुप्रियो को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

Advertisement
  • January 16, 2017 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दुर्गापुर: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के काफिले पर आज उस वक्त हमला हुआ जब वो थर्मल पावर प्रोजेक्ट का मुआयना करने जा रहे थे. हालांकि इस हमले में बाबुल सुप्रियो को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस हमले को अंजाम दिया.
 
बाबुल सुप्रियो ने बताया कि उनके काफिले पर उस वक्त हमला हुआ जब वो आसनसोल क्षेत्र में पड़ने वाले दुर्गापुर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का मुआयना करने जा रहे थे.
 
 
उन्होंने बताया कि जैसे ही उनकी कार प्रोजेक्ट के नजदीक पहुंची, वैसे ही टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी और फिर उनके काफिले पर पत्थर फेंकने लगे. सुप्रियो ने आरोप लगाया कि सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जानकारी देने के बावजूद स्थानीय पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. 

Tags

Advertisement