नई दिल्ली: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. सभी पार्टियां
उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री
जेपी नड्डा ने
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने 64 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.
नड्डा ने आगे कहा कि बाकी बची सीटों के लिए उम्मीदवार मंगलवार को फिर से होने वाली बैठक में तय किए जाएंगे. सूत्रों से मिली जानाकरी के अनुसार
बीजेपी 20 जनवरी तक यूपी और
उत्तराखंड के सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.
उत्तरखंड की सभी 70 सीटों पर एक ही फेज में मतदान होगा. चुनाव 15 फरवरी को कराए जाएंगे. चुनावों का नोटिफिकेशन 20 जनवरी 2017 को जारी होगा और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख भी 27 जनवरी होगी. 28 तारीख को नामों की छंटाई होगी. वहीं रिजल्ट 11 मार्च को घोषित किया जाएगा.
बीजेपी ने दिल्ली में गोवा और पंजाब में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 23 में से 17 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. वहीं गोवा में 29 सीटों के उम्मीदवारों की भी घोषणा की गई है.