Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सिद्धू ने खुद को बताया पैदायशी कांग्रेसी, कहा- वापस जड़ से जुड़ गया हूं

सिद्धू ने खुद को बताया पैदायशी कांग्रेसी, कहा- वापस जड़ से जुड़ गया हूं

कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्‍ली कांग्रेस मुख्‍यालय में बातचीत के दौरान कहा कि वे पैदायशी कांग्रेसी हैं. मैं फिर से अपने घर लौट आया हूं. सिद्धू ने अपनी पुरानी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कैकेयी और कांग्रेस को कौशल्‍या बताया.

Advertisement
  • January 16, 2017 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्‍ली कांग्रेस मुख्‍यालय में बातचीत के दौरान कहा कि वे पैदायशी कांग्रेसी हैं. मैं फिर से अपने घर लौट आया हूं. सिद्धू ने अपनी पुरानी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कैकेयी और कांग्रेस को कौशल्‍या बताया. 
 
 
सिद्धू ने कहा कि लोग ने मुझसे कहा कि सिद्धू पार्टी को मां कहता था, लेकिन मां तो कैकेयी जैसी भी होती हैं. हालांकि सबको पता है कि पंजाब में मंथरा का रोल कौन निभाता है. सिद्धू ने कहा कि मैं पैदायशी ही कांग्रेसी हूं, मेरा अस्‍तीत्‍व कांग्रेस में है और अब मैं वापस अपनी जड़ों से जुड़ गया हूं. मेरे पिता बरसों तक कांग्रेस ही में रहे हैं.
 
 
सिद्धू ने बीजेपी और पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल को ललकारते हुए कहा कि मैं सबके चिट्ठे खोल दूंगा, सबकी पोल खोलूंगा. अगर लालू-नीतीश के रिश्ते सुधर सकते हैं, तो हम लोग एक नहीं हो सकते. मैं रणभूमि में लड़ूंगा, कभी पीठ नहीं दिखाऊंगा. ड्रग्स पंजाब की हकीकत है, उसे खत्म करना होगा.
 
 
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मीटिंग के बाद सिद्धू ने यह फैसला लिया. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धू पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 में अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ेंगे. जहां सिद्धू का मुकाबला बीजेपी के राजेश हनी से होगा.

Tags

Advertisement