Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सिख विरोधी हिंसा के मामले पर SC ने केंद्र से चार हफ्ते में मांगी स्टेटस रिपोर्ट

सिख विरोधी हिंसा के मामले पर SC ने केंद्र से चार हफ्ते में मांगी स्टेटस रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सिख विरोधी हिंसा के मामले पर विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए कोर्ट ने सरकार को 4 हफ्तों का समय दिया है और अगली सुनवाई की तारीख 20 फरवरी रखी है.

Advertisement
  • January 16, 2017 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सिख विरोधी हिंसा के मामले पर विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए कोर्ट ने सरकार को 4 हफ्तों का समय दिया है और अगली सुनवाई की तारीख 20 फरवरी रखी है.
 
सुप्रीम कोर्ट एक जनहित याचिका की सुनवाई कर रहा है जिसमें कहा गया है कि 1984 की सिख विरोधी हिंसा के सारे मामलों की सुप्रीम कोर्ट निगरानी करे और सभी मामलों के ट्रायल शुरु किए जाए.
 
 
याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने तीन साल पहले इन मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था, लेकिन ये भी सिर्फ 21 मामलों की दोबारा जांच कर रही है. ऐसा करके एक तरह से हिंसा में पीड़ित लोगों और कानून का मखौल उडाया जा रहा है. 
 
 
ऐसे में याचिका दाखिल कर मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट हिंसा के सभी मामलों की दोबारा जांच कराए और अपनी निगरानी में चार्जशीट दाखिल कराकर ट्रायल कराए. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.
 

Tags

Advertisement