नई दिल्ली : सीबीआई निदेशक के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बैठक होगी. तीन सदस्यों की यह समिति देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के निदेशक का चयन करेगी.
गुजरात कैडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी राकेश आस्थाना इस समय सीबीआई के अंतरिम निदेशक हैं. कोलेजियम की इस बैठक में देश के प्रधानमंत्री, नेता विपक्ष, और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश होते हैं.
पूर्व सीबीआई निदेशक अनिल सिन्हा के रिटायर होने के बाद से सीबीआई निदेशक का पद पिछले एक महीने से खाली है. आज होने वाली बैठक में पीएम मोदी, जस्टिस जेएस खेहर, मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे. सीबीआई निदेशक के पद पर नियुक्ति के लिए पीएम को 45 अफसरों की सूची भेजी गई है.
भेजे गए नामों में बिहार कैडर के आईपीएस अफसर कृष्णा चौधरी, अरुण बहुगुणा और एस सी माथुर जैसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं. अरुण बहुगुणा तेलंगाना कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.
बता दें कि राकेश आस्थाना को सीबीआई का अंतरिम चीफ नियुक्त किए जाने को अधिवक्ता प्रशांत भूषण के एनजीओ कॉमन कॉज ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. याचिका में केंद्र सरकार को जानबुझकर गुजरात कैडर के अफसर को इस पद पर नियुक्त करने की बात कही गई है.