नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद मोदी सरकार एक और सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली है. सरकार जल्द ही एटीएम से निकासी पर लगाम लगाने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक अब आप एटीएम से सिर्फ 3 बार ही मुफ्त ट्रांजेक्शन कर पाएंगे.
नोटबंदी के बाद से 31 दिसंबर तक एटीएम विड्रॉल फ्री था लेकिन 1 जनवरी से बैंक पैसा काटने लगे हैं. अब खबर है कि सरकार एटीएम से फ्री निकासी की सीमा 3 करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. यह प्रस्ताव बैंकों ने ही वित्त मंत्रालय को दिया है.
ऐसे लोग अब भी यहां बदलवा सकते हैं पुराने नोट
वहीं इस मामले पर एक बैंक अधिकारी का कहना है कि डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है, क्योंकि एटीएम ट्रांजेक्शन की सीमा तय होने पर लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करेंगे.
बता दें कि नोटबंदी से पहले ट्रांजेक्शन प्रॉसेसिंग एंड एटीएम सर्विस के नियमों के मुताबिक एक महीने में 5 ट्रांजेक्शन फ्री होते थे, जबकि उसके बाद होने वाले ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगता था. रिजर्व बैंक ने 31 दिसंबर तक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर लगने वाले ट्रांजेक्शन फीस को खत्म कर दिया था.
अब एक फोन कॉल से पता चल जाएगा बैंक बैलेंस, ये हैं बैंकों के नंबर
कितना लगता है चार्ज ?पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 5 ट्रांजेक्शन के बाद प्रति ट्रांजेक्शन पर 15 रुपये की फीस लेते थे, वहीं इनके अलावा अधिकतर बैंक ट्रांजेक्शन शुल्क 20 रुपये लेते थे.
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…