DIGI की दुनिया: यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए जान से खेलते लोग !

दुनिया आजकल सचमुच सिमट कर मुट्ठी में आ गई है. पहले बहुत कुछ ऐसा होता था, जिसकी जानकारी हमें नहीं होती थी, क्योंकि उस घटना के हम तक पहुंचने के रास्ते सीमित थे.

Advertisement
DIGI की दुनिया: यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए जान से खेलते लोग !

Admin

  • January 16, 2017 3:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दुनिया आजकल सचमुच सिमट कर मुट्ठी में आ गई है. पहले बहुत कुछ ऐसा होता था, जिसकी जानकारी हमें नहीं होती थी, क्योंकि उस घटना के हम तक पहुंचने के रास्ते सीमित थे.
 
आज इंटरनेट और सोशल मीडिया का संसार इतना बड़ा हो गया है कि कुछ बातें दुनिया भर में पहुंचने लगी हैं, जिनके बारे में पहले सोचा भी नहीं जाता था.
 
लोग रातोंरात मशहूर हो जाते हैं, कुछ ही मिनट में कोहराम मच जाता है, चंद घंटों में क्रांति हो जाती है. ये डिजिटल दुनिया है, सोशल मीडिया का संसार है, जिसे डिजि की दुनिया का नाम भी दिया जा चुका है. 
 
बेल्जियम के 33 साल के कैनी बिलेज़ को भई डिजि की दुनिया ने नई पहचान दिलाई है. इनका सोशल मीडिया पर बेहत ही हैरतअंगेज वीडियो छाया हुआ है, जिसमें वह दो बेहद ही ऊंचे पहाड़ों के बीच रस्सी बांधकर उस पर साइकिल चलाते दिख रहे हैं.
 
सोशल मीडिया की दुनिया में ताकत भी बहुत ज्यादा है और पहुंच भी. दुनिया भर की आबादी तक इसकी पहुंच है और यह एक नया बिजनेस बन चुका है, जिसमें न हींग लगती है न फिटकरी फिर भी रंग चोखा होता है.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखें और किस तरह के हैरतअंगेज वीडियोज़ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब में वायरल हो रहे हैं. 

Tags

Advertisement