क्यों रो रहे हैं सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवान?
क्यों रो रहे हैं सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवान?
नई दिल्ली : मकर संक्रांति पर आज से दिन बड़ा होना शुरु हो जाता है. 21 मार्च को दिन औऱ रात बराबर हो जाएंगे जैसे 23 सितंबर को होते हैं. दिन रात को और रात दिन को छोटा करने की लड़ाई हर वक्त लड़ते हैं. ये कुदरत के दो बड़े सच का संघर्ष है, लेकिन […]
January 15, 2017 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली :मकर संक्रांति पर आज से दिन बड़ा होना शुरु हो जाता है. 21 मार्च को दिन औऱ रात बराबर हो जाएंगे जैसे 23 सितंबर को होते हैं. दिन रात को और रात दिन को छोटा करने की लड़ाई हर वक्त लड़ते हैं. ये कुदरत के दो बड़े सच का संघर्ष है, लेकिन हमारे देश में समूचे मुल्क की हिफाजत करनेवालों ने एक अलग तरह के संघर्ष को खड़ा कर दिया है.
लगातार कई जवानों के वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें वे सेना के अंदर की अव्यवस्था और अनियमितताओं की शिकायत करते दिख रही हैं. कहीं खरबा गुणवत्ता के खाने के बात है, तो कहीं छुट्टियां न मिलने और अधिकारियों द्वारा नौकरों जैसा व्यवहार करने की.
इस सब के बीच जवान के सम्मान का बड़ा सवाल खड़ा है तो देश के मान का खयाल भी कहीं बड़ा है. ऐसे में जरुरी है ये समझना कि कुसूरवार कौन है. इंडिया न्यूज के खास शो ‘अर्धसत्य’ में सेना और सुरक्षाबलों में जवानों के खाने और उनके साथ सलूक के मामले की परतों के अंदर घुसकर सच को समझने की आज कोशिश की गई है. वीडियो में देखें पूरा शो.