Advertisement

परंपरा के नाम पर जल्लीकट्टू जैसे खूनी खेल कब बंद होंगे?

स्पेन में एक खेल है जो दुनिया में मशहुर है. बुल फाइट कहते हैं इसे. इस खेल में हर साल कई लोगों की जान चली जाती है. परंपरा के नाम पर अंधविश्वास का खूनी दंगल हिंदुस्तान से लेकर सात समंदर पार तक खेला जाता है.

Advertisement
  • January 15, 2017 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: स्पेन में एक खेल है जो दुनिया में मशहुर है. बुल फाइट कहते हैं इसे. इस खेल में हर साल कई लोगों की जान चली जाती है. परंपरा के नाम पर अंधविश्वास का खूनी दंगल हिंदुस्तान से लेकर सात समंदर पार तक खेला जाता है. हिंदुस्तान में होने वाले खूनी खेल जल्लीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद इस साल फिर इसका आयोजन हुआ.
 
मौत का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा और इंसान अपनी सनक छोड़ने के तैयार नही है. यहां जरा सी चूक का मतलब मौत होता है ! एक मुहावरा तो हम सबने सुना है- आ बैल मुझे मार. लेकिन जल्लीकट्टू में बैल को हमले के लिए उकसाया जाता है. ये ऐसा जानलेवा खेल है जिसे रोकने की कोशिशें लंबे वक्त से ही रही हैं लेकिन इंसान की जिद्द, इस खूनी दंगल को रुकने नहीं दे रही. 
 
तमिलनाडु के कई इलाकों में जल्लीकट्टू नाम के सदियों पुराने खेल का आयोजन होता है. अगर आंकड़ों में देखें तो इस खूनी खेल की सच्चाई पता चलती है. 2010-14 के बीच 17 लोगों की जान गई थी. 1,100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. वहीं पिछले 20 साल में 200 से ज्यादा लोगों की मौत इसी जल्लीकट्टू की वजह से जा चुकी है. 
वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement