Advertisement

आप भी जल्दी से हो जाइये कैशलेस, इधर 45 लोग बन गए लखपति

कैशलेस पेमेंट करने वाले अब तक करीब 45 लोग लखपति बना चुके हैं. दरअसल, डिजिटल पेंमेंट करने के नाम हर रोज निकाली जाने वाली लकी ड्रॉ ने 45 लोगों को लखपति बना दिया है. सरकार ने ड्रॉ के तहत अगल-अलग राशि देने की घोषणा 25 दिसंबर को की थी.

Advertisement
  • January 15, 2017 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कैशलेस पेमेंट करने वाले अब तक करीब 45 लोग लखपति बना चुके हैं. दरअसल, डिजिटल पेंमेंट करने के नाम हर रोज निकाली जाने वाली लकी ड्रॉ ने 45 लोगों को लखपति बना दिया है. सरकार ने ड्रॉ के तहत अगल-अलग राशि देने की घोषणा 25 दिसंबर को की थी.
 
 
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की इकाई द नेशलन पेयमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) ने अब तक 15 भाग्यशाली विजेताओं को एक-एक लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए हैं. इसके अलावा इस लकी ड्रॉ के तहत 614 लोगों को 50 हजार रुपये और साढ़े छह हजार विजेताओं को 10 हजार रुपये हर हफ्ते दिए गए हैं. साथ ही करीब 15 हजार लोगों को डिजिटल पेंमेंट करने पर सीधे उनके अकाउंट में हर रोज 1000 रुपये जमा कराए जै रहे हैं.
 
 
खबर के अनुसार कैशलेस ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करने वाले राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर-प्रदेश और कर्नाटक का नाम सबसे आगे है. इतना ही नहीं लकी ड्रा के सबसे ज्यादा विजेता भी इन्हीं राज्यों के ही हैं. 
 
वहीं एनसीपीआई चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर एसके गुप्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें लोगों के डिजिटल लेन-देन के ट्रांजेक्शन नंबर्स को एक्सेस किया जाता है, जिसे कंप्यूटर के जरिए डिजिटल ट्रांजेक्शन के नंबर को रैंडमली सेलेक्ट किया जाता है. उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी है कि 14 अप्रैल को मेगा प्राइज की घोषणा की जाएगी, इस घोषणा के तहत एक करोड़, 50 लाख और 25 लाख रुपये भाग्यशाली विजेताओं को दिए जाएंगे.

Tags

Advertisement