Advertisement

War Room: यहां पुलिसवाले जेल में घुसकर करते हैं एनकाउंटर !

शहर में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होती है, लेकिन अगर किसी शहर की पुलिस खुद क्रिमिनल की तरह हथियार उठा ले और धड़ाधड़ एनकाउंटर करने लगे तो सबको हैरानी होगी.

Advertisement
  • January 15, 2017 5:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : शहर में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होती है, लेकिन अगर किसी शहर की पुलिस खुद क्रिमिनल की तरह हथियार उठा ले और धड़ाधड़ एनकाउंटर करने लगे तो सबको हैरानी होगी. फिलिपींस की पुलिस ने ऐसा ही रास्ता अपना लिया है. वहां की पुलिस क्रिमिनल को खत्म करने के लिए न केवल क्रिमिनल की तरह सोचने लगी है बल्कि पुलिस हर महीने करीब एक हजार एनकाउंटर भी कर रही है. दुनिया की कोई पुलिस महीने में एक हजार एनकाउंटर करने की सोच भी नहीं सकती, लेकिन फिलिपींस में कुछ ऐसा ही हो रहा है. फिलिपींस की पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है. ड्रग्स माफियाओं को खत्म करने के लिए फिलिपींस सरकार ने शूट-एट-साइट का ऑर्डर जारी कर दिया है, जिसके बाद से ही वहां की पुलिस धड़ाधड़ एनकाउंटर कर रही है.
 
ड्रग्स डीलर फिलिपींस के लिए बहुत ही खतरनाक और बहुत ही बड़ी समस्या बन चुके हैं, जिनके खात्मे के लिए पुलिस हर महीने 1000 से ज्यादा एनकाउंटर कर रही है.
 

Tags

Advertisement