SC की मनाही के बावजूद जलीकट्टू का आयोजन, सैकड़ों गिरफ्तार

तमिलनाडु में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद पोंगल के मौके पर शनिवार को जल्लीकट्टू का आयोजन किया गया. जिसके कारण पुलिस ने कुल 149 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. रविवार और सोमवार को पलामेदु और अलंगनल्लूर में इसका आयोजन हो सकता है.

Advertisement
SC की मनाही के बावजूद जलीकट्टू का आयोजन, सैकड़ों गिरफ्तार

Admin

  • January 15, 2017 5:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : तमिलनाडु में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद पोंगल के मौके पर शनिवार को जल्लीकट्टू का आयोजन किया गया. जिसके कारण पुलिस ने कुल 149 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. रविवार और सोमवार को पलामेदु और अलंगनल्लूर में इसका आयोजन हो सकता है. 
 
 
जल्लीकट्टू के आयोजन को लेकर लोगों ने जलीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध के विरोध में आंदोलन की शुरुआत करते हुए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया. जिसके कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसमें कई लोग घायल भी हो गए. बता दें कि इस खेल पर उच्चतम न्यायालय की रोक के बाद जलीकट्टू के समर्थक इसके आयोजन का रास्ता साफ करने के लिए तमिलनाडु सरकार से अध्यादेश लाने की मांग कर रहे हैं. 
 
 
बता दें कि 12 जनवरी को इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार से पहले जलीकट्टू पर फैसला देने वाली अर्जी को ठुकरा दिया है. कोर्ट ने कहा कि बेंच को आदेश पास करने के लिए कहना अनुचित है. जलीकट्टू मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के नोटिफिकेशन पर अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है.  
 

Tags

Advertisement