Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हमारे जवान अपनी जान हथेली पर लेकर चलते हैं, तभी हम चैन से सोते हैं : पीएम मोदी

हमारे जवान अपनी जान हथेली पर लेकर चलते हैं, तभी हम चैन से सोते हैं : पीएम मोदी

आज 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जा रहा है. इंडियन आर्मी अपने बहादुर जांबाजों को सलाम कर रही है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जवानों को सलाम किया.

Advertisement
  • January 15, 2017 3:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जा रहा है. इंडियन आर्मी अपने बहादुर जांबाजों को सलाम कर रही है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जवानों को सलाम किया.
 
पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘मैं देश के बहादुर जवानों, देश पर जान न्यौछावर करने वाले शहीदों और उनके परिवारों को आर्मी डे की शुभकामनाएं. मैं जवानों के साहस और जज्बे को सलाम करता हूं.’
 
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि देश की 125 करोड़ जनता चैन से इसलिए सोती है क्योंकि हमारे जवान जान हथेली पर लेकर सीमा पर रात-दिन डटे रहते हैं. भारतीय सेना हमेशा से अग्रणी रही है और रहेगी. चाहे कोई आपदा हो या देश की सुरक्षा या फिर देश की आन, बान और शान की बात हो.
 
दरअसल 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है. इसी दिन भारतीय सेना को पहला आर्मी चीफ मिला था. 15 जनवरी 1949 को लेफ्टिनेंट जनरल केएम करिअप्‍पा इंडियन आर्मी ने पहले कमांडर-इन-चीफ का पद संभाला था. उन्हें ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ फ्रांसिस बुचर से इंडियन आर्मी की कमान मिली थी.

Tags

Advertisement