ओम बाबा को पूरे देश में अब शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा. अपनी गंदी हरकतों की वजह से बिग बॉस से भगाए गए ओम बाबा अब आपे से बाहर हो गए हैं. रिएलिटी शो बिग बॉस के घर में उन्होंने बवाल तो मचाया ही था, घर से बेआबरू होने के बाद भी चुप होने का नाम नहीं ले रहे हैं.
नई दिल्ली : ओम बाबा को पूरे देश में अब शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा. अपनी गंदी हरकतों की वजह से बिग बॉस से भगाए गए ओम बाबा अब आपे से बाहर हो गए हैं. रिएलिटी शो बिग बॉस के घर में उन्होंने बवाल तो मचाया ही था, घर से बेआबरू होने के बाद भी चुप होने का नाम नहीं ले रहे हैं.
रिएलिटी शो बिग बॉस में ओम बाबा शामिल तो साधु के चोले में हुए थे पर वहां उन्होंने ने अपना जो रुप दिखाया वो कहीं से भी संतों का नहीं था. यही कारण है कि उनकी बातों और हरकतों के चलते शो में उन्हें ढोंगी बाबा कहा जाने लगा.
बिग बॉस में उन पर लड़कियों के साथ आपत्तिजनक व्यवहार के आरोप भी लगे. करोड़ों दर्शकों ने उन्हें पानी के जग को यूरिनल की तरह इस्तेमाल करते और सह प्रतिभागियों पर यूरिन फेंकते भी देखा. लेकिन, लगता है कि बिग बॉस से मिली पब्लिसिटी ओम बाबा के सिर पर चढ़ गई है. वह जिस दिन से बिग बॉस के घर से बाहर निकले हैं, सलमान खान को पीटने की धमकी दे रहे हैं.
अब संत समाज ओम बाबा को कलंक बता रहा है. इस पूरे मामले में सवाल उठते हैं कि आखिर बिग बॉस के इस ‘ढोंगी बाबा’ का सच क्या है? ओम बाबा पर अब तक चुप क्यों था संत समाज? इन्हीं सवालों के जवाब मिलेंगे इंडिया न्यूज के खास शो ‘टूनाइट विद दीपक चौरसिया’ में. वीडियो में देखें पूरा शो.