नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में ठंड से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. रिकॉर्डतोड़ ठंड से पूरा हिंदुस्तान कांप रहा है. दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. पहाड़ों पर तो खून जमाने वाली ठंड है.
पिछली बर्फबारी की आफत अभी खत्म भी नहीं हुई कि खतरे की घंटी एक बार फिर बज उठी है. अलर्ट ये कि 24 घंटे बाद आसमान से सफेद आफत वाली बारिश होगी और आधा हिंदुस्तान फिर से जमने लगेगा.
6 दिनों की जबर्दस्त बर्फबारी से पहाड़ों का रंग सफेद हो गया है. जिंदगी बर्फ में कैद हो कर रह गई है. लगातार बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड बर्फ की मोटी चादर से ढंक गए हैं.
हिमाचल की राजधानी शिमला में 26 साल में सबसे ज्यादा बर्फ गिरी है. प्रचंड ठंड ने यहां 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. एक हफ्ता बीत गया लेकिन अभी तक पहाड़ों पर जमी बर्फ नहीं पिघली है. सड़कों पर बिछी बर्फ को जेसीबी मशीनों के जरिए हटाया जा रहा है.
पिछले 24 घंटे में शिमला में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री दर्ज किया गया. हिमाचल के केलांग में माइनस 13.9, मनाली में माइनस 6.8, कल्पा में माइनस 6, सोलन में माइनस 0.4 और सुंदर नगर में तापमान .02 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
वीडियो में देखें पूरा शो-