पटना: मकर संक्राति के मौके पर
बिहार की राजधानी पटना के सबलपुर गंगा दियारा में बड़ा हादसा हो गया है. पतंगोत्सव कार्यक्रम में शामिल लोगों को लेकर वापस लौट रही
एनडीआरएफ की नाव के गंगा नदी में पलट जाने से अबतक 20 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हादसे में अबतक 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. मौके पर प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं और राहत और बचाव का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.बिहार सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 4 लाख रूपये का मुआवजा देने का एलान किया है.
जानकारी के मुताबिक सबलपुर दियारा से गांधी घाट लौट रहे इस नाव में करीब 40 लोग सवार थे. नाव जैसे ही लोगों को लेकर थोड़ी दूर आगे बढ़ी कि ओवरलोड के कारण पलट गयी.बताया जा रहा है कि नाव में 40 से 50 लोग सवार थे जिनमें से 25 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली जबकि 8 लोगों को रेस्कयू ऑपरेशन में बचा लिया गया. हादसे के बाद राहत और बचाव का काम जारी है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रशासन की ओर से पतंगोत्सव में शामिल होने गए लोगों को वापस लाने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया गया था. इस वजह से लोगों के बीच सीमित नावों के बीच ही वापस लौटने के लिए अफरा तफरी मची रही और इस वजह से नाव पर ज्यादा लोग सवार हो गए जिसके हादसा हो गया.
हादसे के बाद जेडीयू ने मकर संक्राति के मौके पर आयोजित किए जाने वाले दही-चूड़ा कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री
नितिन गडकरी से रविवार को होने वाली जनसभा को भी स्थगित करने की अपील की है.