नहीं कम होगा DTC बसों का किराया !

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री सतेन्द्र जैन ने दिसबंर में ये ऐलान किया था कि जनवरी से डीटीसी बसों का किराया कम हो जाएगा. लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए ये महज बातों के अलावा और कुछ नहीं लग रही है.

Advertisement
नहीं कम होगा DTC बसों का किराया !

Admin

  • January 14, 2017 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दिल्ली : दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री सतेन्द्र जैन ने दिसबंर में ये ऐलान किया था कि जनवरी से डीटीसी बसों का किराया कम हो जाएगा. लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए ये महज बातों के अलावा और कुछ नहीं लग रही है.
 
जैन ने कहा था कि डीटीसी बसों का किराया कम से कम पांच रुपया और एसी बसों का दस रुपया किराया होगा. लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के डीटीसी बसों का किराया घटाने के प्रस्ताव की फाइलें लौटा दी हैं.
 
 
समीक्षा करने को कहा
दरअसल, बैजल ने फाइलों पर वित्त मंत्रालय की मंजूरी न होने का हवाला देते हुए लौटा दिया. डीटीसी बसों के किराए को 75 फीसदी तक घटाने के लिए सरकार ने प्रस्ताव रखा था. इसके अलावा बैजल ने दिल्ली सरकार को प्रस्ताव की समीक्षा करने को कहा है.
 
जब इस पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सवाल किया तो वो मीडिया पर ही भडक गए. फिलहाल दिल्ली के परिवहन मंत्री सतेन्द्र जैन पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त है और इधर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया जनता से किए वायदों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं.

Tags

Advertisement