Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेटियां: मासूमियत और लाजवाब अदाकारी का कॉकटेल, दस साल की अर्शीन कर रही हैं दिलों पर राज

बेटियां: मासूमियत और लाजवाब अदाकारी का कॉकटेल, दस साल की अर्शीन कर रही हैं दिलों पर राज

कामयाबी उम्र की मोहताज नहीं होती. जिसमें दम है वो दुनिया में अपनी पहचान बना ही लेते हैं उम्र चाहे पांच की हो या 55 की. ऐसे ही कभी कभी छोटी उम्र के बच्चे बड़े-बड़ों को हैरान कर देते है.

Advertisement
  • January 14, 2017 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कामयाबी उम्र की मोहताज नहीं होती. जिसमें दम है वो दुनिया में अपनी पहचान बना ही लेते हैं उम्र चाहे पांच की हो या 55 की. ऐसे ही कभी कभी छोटी उम्र के बच्चे बड़े-बड़ों को हैरान कर देते है. बेटियां आज की कहानी ऐसी ही एक नन्ही परी की जिसने 10 साल की उम्र में ही अपनी अदाकारी और कामयाबी से अपना डंका बजा दिया है. अर्शीन नामदार, इनका नाम तो सभी ने सुना ही होगा. 
 
आर्शिन नामदार स्टार प्लस के शो ‘नामकरण’ में अवनि के किरदार में लीड रोल निभा रही हैं. आर्शिन आज के समय में छोटे पर्दे की सुपरहिट चाइल्ड आर्टिस्ट हैं. एक मशहूर कहावत है पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं. आर्शिन इस कहावत को सच कर रही हैं. अर्शीन नामदार का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ है. उनका घर पाकिस्तान के हैदराबाद में है. आर्शिन के पिता अली रजा नामदार खुद आर्टिस्ट है और मां अनुराधा कनाबार हाउस वाइफ. 
 
बेटियां में आज इसी मासूम बेटी की कहानी. वीडियो में देखें पूरा शो- 

Tags

Advertisement