Advertisement

मायावती का निशाना, वसुंधरा ने दागी परिवार की मदद की

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देशहित को त्याग कर एक दागी से पारिवारिक रिश्ते निभाने वाली वसुंधरा का ललित मोदी को ब्रिटिश वीजा दिलाने के लिए विस्तृत शपथपत्र दाखिल करना और संबंधित तथ्य भारतीय अधिकारियों को […]

Advertisement
  • June 26, 2015 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देशहित को त्याग कर एक दागी से पारिवारिक रिश्ते निभाने वाली वसुंधरा का ललित मोदी को ब्रिटिश वीजा दिलाने के लिए विस्तृत शपथपत्र दाखिल करना और संबंधित तथ्य भारतीय अधिकारियों को नहीं बताए जाने की बात कहना अपने-आप में बहुत कुछ कहता है.

मायावती ने कहा है कि ललित मोदी के साथ रिश्ते निभाने व उसे जेल की सलाखों के पीछे जाने से बचाने के मामले में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नया कीर्तिमान स्थापित करने पर अमादा लगती है. मायावती ने कहा कि बीजेपी की पूरी सरकरा इस मसले को लेकर पूरी तरह से रक्षात्मक होकर बैकफुट पर आ गई है.

 देशहित को त्याग कर एक दागी से पारिवारिक रिश्ते निभाने वाली वसुंधरा का ललित मोदी को ब्रिटिश वीजा दिलाने के लिए विस्तृत शपथपत्र दाखिल करना और संबंधित तथ्य भारतीय अधिकारियों को नहीं बताए जाने की बात कहना अपने-आप में बहुत कुछ कहता है: मायावती

 मायावती ने कहा कि वसुंधरा राजे के बेटे व राजस्थान से ही भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह की कंपनी में ललित मोदी ने करोड़ों रुपये निवेश किए व कर्ज भी दिए थे. यह भी संगीन मामला है. इस मामले में भी भाजपा व केंद्र सरकार जितनी ज्यादा चुप्पी व नरम रवैया अपनाएगी, उतना ही ज्यादा संकट गहराता जाएगा और जनता का भरोसा टूटता जाएगा;

Tags

Advertisement