अफसरों की अधूरी तैयारी पर फूटा पीएम मोदी का गुस्सा, बीच में ही छोड़ दी मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से ही काम को लेकर काफी गंभीर रहे हैं. उन्हें किसी भी विभाग का आधा-अधूरा काम पसंद नहीं आता है. उन्हें काम में लापरवाही पसंद नहीं है, यही वजह है कि वह अधिकारियों के साथ की एक मीटिंग में लापरवाही से वह इतना नाराज हुए कि मीटिंग को बीच में ही छोड़कर चले गए.

Advertisement
अफसरों की अधूरी तैयारी पर फूटा पीएम मोदी का गुस्सा, बीच में ही छोड़ दी मीटिंग

Admin

  • January 14, 2017 6:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से ही काम को लेकर काफी गंभीर रहे हैं. उन्हें किसी भी विभाग का आधा-अधूरा काम पसंद नहीं आता है. उन्हें काम में लापरवाही पसंद नहीं है, यही वजह है कि वह अधिकारियों के साथ की एक मीटिंग में लापरवाही से वह इतना नाराज हुए कि मीटिंग को बीच में ही छोड़कर चले गए.
 
रिपोर्ट्स है कि पीएम मोदी ने अधिकारियों को लिखित संदेश जारी कर कहा कि वह अपने काम में कड़ी मेहनत करें और फिर से प्रेजेंटेशन दें. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में एग्रीकल्चर और स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को पीएम मोदी के सामने प्रेजेंटेशन देना था, लेकिन पीएम को प्रेजेंटेशन कुछ खास पसंद नहीं आया और वह नाराज होकर बीच में ही उठकर चले गए.
 
 
इससे पहले भी पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने एक और प्रेजेंटेशन बीच में ही छोड़ दिया था. प्रधानमंत्री सामान्य तौर पर अगर किसी प्रेजेंटेशन में जाते हैं तो वह कभी भी बीच में नहीं छोड़ते, इतना ही नहीं वह प्रेजेंटेशन के दौरान बहस में हिस्सा भी लेते हैं.
 
 
मीटिंग बीच में छोड़कर जाने के बाद पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लोग अपने काम को आधा-अधूरा न करें और फिर से प्रेजेंटेशन तैयार करें. किसी भी काम की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की बात पीएम ने कही है.
 
उन्होंने अधिकारियों से कहा, ‘जाइए और जाकर फिर से मेहनत के साथ प्रेजेंटेशन तैयार कीजिए, मुझे लग रहा है कि आप लोग पूरा प्रयास नहीं कर रहे हैं.’
 

Tags

Advertisement