कोलकाता : कोलकाता हाई कोर्ट की फटकार के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत को कोलकाता में रैली करने की इजाजत मिल गई है. भागवत की रैली आज कोलकाता में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. यह ममता सरकार के लिए झटका है.
बता दें कि आरएसएस 14 जनवरी को ब्रिगेड ग्राउंड में रैली करना चाहता था लेकिन कोलकाता पुलिस इसकी इजाजत नहीं दे रही थी. संघ ने इसके लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इजाजत को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी. आरएसएस से किसी और दिन रैली करने के लिए कहा गया था.
पुलिस का कहना था कि सुरक्षा और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 14 जनवरी को रैली न करें. पुलिस ने रैली में भीड़ और भगदड़ की संभावना जताते हुए रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. हाई कोर्ट के जस्टिस जयमाल्य बागची ने सभा को मंजूरी दे दी है . हांलाकि उन्होंने कुछ शर्तें भी रखी हैं.
शर्तों में अदालत के सामने हलफनामा दायर करने को कहा गया है जिसमें कहा गया है कि कोई भी बिना किसी उचित पंजीकरण और पहचान पत्र के कार्यक्रम में शामिल न हो. यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि रैली में चार हजार से अधिक की भीड़ न हो.
अदालत ने रैली स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करने का भी निर्देश दिया है. ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच नोटबंदी के बाद से तनाव बहुत अधिक बढ़ गया है. रैली की अनुमति न देने का यह भी एक कारण माना जा रहा था.