नई दिल्ली: मेरे पीछे आप देख सकते हैं ये रावण का चेहरा है. वो रावण जिसने इंसानियत के खिलाफ पाप की लंका बनाई. लेकिन उसकी पूरी लंका खाक हो गई. आप सोच रहे होंगे आज हम रावण की लंका का जिक्र क्यों कर रहे हैं तो सुनिए हिंदुस्तान के नापाक पड़ोसी ने एक नहीं ऐसी 12 लंका बनाई है.
जहां 300 से ज्यादा रावण पल रहे हैं. लेकिन अब हिंदुस्तान ने पाकिस्तान की पाप की लंका में घुसकर उसके सारे दानवों का दहन करने की ठान ली है. पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है. उसकी लंका में आग लगने वाली है. उसके रावण धू धू कर जलने वाले हैं.
कहां है पाकिस्तान की लंका और कैसे फूंक दिए जाए उसके सारे रावण. ये जानने से पहले एक एक कर इन तस्वीरों पर नजर डालना जरूरी है. देखिए घातक हथियार का ये जखीरा तबाही और बरबादी फैलाने का इतना सामान आपने एक साथ कम ही देखे होंगे. जानते हैं ये कहां से मिले कश्मीर घाटी से और ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि इतने सारे हथियार सिर्फ दो आतंकियों के पास से बरामद किए गए.
कौन थे ये आतंकी ? कहां से आए ?
कार के साथ हथियारबंद ये आतंकी हथियार लहराते ये आतंकी इयॉन कार में सवार हैं. साथ में बाइक पर भी कुछ आतंकी दिख रहे हैं. ये वीडियो साउथ कश्मीर के किसी इलाके का है.सुनिए कैसे ये आतंकी जिहाद के समर्थन में नारे लगा रहे हैं..