नई दिल्ली : सीबीआई ने
एयर इंडिया में साल 2011 में 225 करोड़ रुपये की लागत से की गई सॉफ्टवेयर की खरीद में कथित
अनियमितता के मामले में
एफआईआर दर्ज की है. यह मामला एयर इंडिया, जर्मन कंपनी एसएपी एजी और वैश्विक
कंप्यूटर कंपनी आईबीएम के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किया है.
टाईम्स आॅफ इंडिया की खबर के मुताबिक सीबीआई सूत्रों ने जानकारी दी है कि एजेंसी ने केंद्रीय सतर्कता आयोग की सिफारिश पर ये मामला दर्ज किया है. आयोग ने सॉफ्टवेयर की खरीद में प्रथम दृष्टया प्रक्रियागत अनियमितताएं पाईं.
सीबीआई ने आपराधिक साजिश के तहत दर्ज किया मामला
एयर इंडिया के मुख्य सतर्कता अधिकारी की रिपोर्ट पर विचार करने के बाद आयोग ने सीबीआई को जांच के लिए कहा है. सतर्कता आयोग ने सीबीआई को भेजे गए एक पत्र में कहा कि उसकी राय है कि खरीद के साथ-साथ भुगतान की गई राशि और जिस हद तक सेवा प्रदान की गई उसमें गंभीर प्रक्रियागत और अन्य अनियमितताएं हुईं.
सीवीसी ने सीबीआई से कहा था कि निविदा प्रक्रिया और अनुबंध देने में अनियमितताओं और एसएपी, आईबीएम को पहुंचाए गए अनुचित फायदों की जांच करे. सीबीआई से इसकी जांच करने को भी कहा गया है कि आईबीएम और सरकार में इस मामले को देखने वाले किसी व्यक्ति को कोई वित्तीय या अन्य लाभ तो नहीं मिले हैं. सीबीआई ने आईपीसी की आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है.