नई दिल्ली: 5 राज्यों में
विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है. सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से अब चुनाव की तैयारी में लगी हैं. लेकिन यूपी में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनके चुनाव निशान पर सस्पेंस कायम है.
समाजवादी पार्टी की साइकिल
मुलायम के पास रहेगी या
अखिलेश के पास, इसका फैसला चुनाव आयोग ने सुरक्षित रखा है.
चुनाव आयोग के पास भी वक्त कम है, लिहाज़ा ये सवाल दिलचस्प हो गया है कि अगर समाजवादी साइकिल पर चुनाव आयोग का ताला लगा, तो क्या होगा? अखिलेश गुट की तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग में सादिक अली के जजमेंट का जिक्र करते हुए कहा कि जब पार्टी टूट जाती है तो पार्टी का संविधान लागू नहीं रहता. विधायकों और सांसदों का बहुमत अखिलेश यादव के साथ है.
वही चुनाव आयोग में मुलायम गुट की तरफ से कहा गया कि- पार्टी में कोई विभाजन नहीं हुआ है. पार्टी के अंदर प्रशासनिक चूक हुई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि मुलायम-अखिलेश के झगड़े में कांग्रेस का क्या होगा. यूपी चुनावों में कांग्रेस ने अखिलेश के साथ गठबंधन की उम्मीद लगा रखी है?
यूपी की राजनीति के इन्हीं पेंचीदा सवालों पर आज हुई
बड़ी बहस.
वीडियो में देखें पूरा शो-