नई दिल्ली: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वादे भी उतने ही ज्यादा किए जा रहे हैं, लेकिन सवाल है, वादों पर कितना अमल होता है. वादों पर अमल करने का दावा करने वाली राजनीतिक पार्टियां हमेशा कटघरे में खड़ी होती हैं. वादों के पूरा होने के मामले में दस में सिर्फ एक या दो फीसदी वादे ही पूरे हो पाते हैं.
इस चुनावी माहौल में यूपी-पंजाब और गोवा के गांव-शहर का हाल जानने की कोशिश में वोट-यात्रा के जरिए हम उनकी समस्याओं और दिक्कतों को आपके सामने ला रहे हैं. नेता अपने वादे पर कितना खरा उतरते हैं, इसकी ग्राउंड रिपोर्ट लगातार सामने रख रहे हैं. आज बात होगी यूपी के मैनपुरी और पंजाब के मोहाली की.
वीडियो में देखें पूरा शो-