कांग्रेसी वकील लड़ रहा है अखिलेश का केस, क्या ये यूपी में नए गठबंधन का संकेत है?

समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल पर जल्दी चुनाव आयोग कोई फैसला लेने वाला. यूपी के सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह दोनों गुटों ने आज चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखा है.

Advertisement
कांग्रेसी वकील लड़ रहा है अखिलेश का केस, क्या ये यूपी में नए गठबंधन का संकेत है?

Admin

  • January 13, 2017 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल पर जल्दी चुनाव आयोग कोई फैसला लेने वाला. यूपी के सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह दोनों गुटों ने आज चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखा है.
 
अब साइकिल किसकी होगी इसका तो सभी को इंतजार है ही लेकिन साथ ही कांग्रेस और अखिलेश यादव के साथ में चुनाव लड़ने पर भी संभावनाएं जताई जा रही हैं और आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल भी चुनाव आयोग में अखिलेश यादव का पक्ष रखने पहुंचे थे. 
 
यूपी में कांग्रेस और सपा के गठबंधन को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं. ​अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मिलने की खबरें भी आ चुकी हैं. राजनीतिक विशलेषकों का भी कहना है कि अगर अखिलेश अकेले चुनाव में उतरते हैं, तो कांग्रेस के साथ गठबंधन का विकल्प अपना सकते हैं. 
 
 
चुनाव आयोग ने फैसला रखा सुरक्षित
वहीं, सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव की तरफ से आज कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग में कहा है कि अधिकतर विधायक अखिलेश के साथ हैं इसलिए साइकिल का चिह्न उन्हें ही मिलनी चाहिए. फिलहाल अखिलेश और मुलायम दोनों गुटों ने चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रख दिया है. मुलायम गुट का तरफ से मोहन पराशर पक्ष रख रहे थे. 
 
दोनों पक्षों को चार घंटों तक सुनने के बाद चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. आयोग जल्द ही अपना फैसला सुना सकता है. चुनाव आयोग से बाहर निकलते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी है. अब चुनाव आयोग को फैसला सुनाना है.
 

Tags

Advertisement