Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सिर्फ अमेजन ही नहीं ये वेबसाइट भी कर रही हैं तिरंगे का अपमान…

सिर्फ अमेजन ही नहीं ये वेबसाइट भी कर रही हैं तिरंगे का अपमान…

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कड़ी चेतावनी के बाद ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपनी साइट से तिरंगे वाले पायदान हटा है. लेकिन अभी भी कई ई-कॉमर्स साइटें ऐसी हैं जिन पर तिरंगे को अपमान करने वाले उत्पादों की बिक्री चल रही है.

Advertisement
  • January 13, 2017 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कड़ी चेतावनी के बाद ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपनी साइट से तिरंगे वाले पायदान हटा है. लेकिन अभी भी कई ई-कॉमर्स साइटें ऐसी हैं जिन पर तिरंगे को अपमान करने वाले उत्पादों की बिक्री चल रही है.
 
दरअसल,अमेरिका की ई-कॉमर्स केफप्रेस डॉट कॉम नाम की वेबसाइट पर आज भी भारतीय तिरंगे उत्पाद बिक रहे है. इस साइट पर तिरंगे वाले कई तरह के डिजाइनर अंडरवियर, चप्पलें और शूज जैसी कई चीजें मौजूद हैं. इसके अलावा इसमें महिलाओं के अंडरगारमेंट्स भी शामिल हैं. 
 
 
इतना ही नहीं कई प्रोडक्ट्स पर तो आई लव माई इंडिया, आई लव माई इंडियन ब्वॉयफ्रेंड और 100 फीसद इंडियन जैसे कई तरह के नारे भी लिखे हुए हैं. साथ ही यह कंपनी ग्राहकों को तिरंगे के साथ अपना कोई पसंदीदा नारा लिखवाने का ऑप्शन भी देती है.  खास बात यह है कि सिर्फ यही नहीं कई देशी में बहुत सी साईटें हैं जो इस तरह के उत्पाद बेच रही है. 
 
यहां सिर्फ तिरंगे ही नहीं बल्कि कई देशों के तिरंगे वाले प्रोडक्ट्स भी बिकते हैं, लेकिन इसके बावजूद किसी भी देस की तरफ से कोई आपत्ति नहीं जताई गई है. 
 
 
 बता दें कि बुधवार को सुषमा स्वराज ने कड़े शब्दों में अमेजन को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर तुरंत ही बिना शर्त माफी मांगते हुए भारतीय झंडे जैसे दिखने वाले पायदान को वापस नहीं लिया गया तो उनके किसी भी अधिकारी को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा. 
 
जिसके बाद कंपनी ने गुरूवार को अपनी साइट से तिरंगे वाले पायदान हटा लिए थे. साथ ही बाद में कंपनी ने मांफी मांगते हुए यह भी कहा था कि कोई तीसरी पार्टी कनाडा में उनके प्लेटफॉर्म पर ये पायदान बेच रही थी. चेतावनी मिलने के तुरंत बाद वेबसाइट ने इस उत्पाद को बेचना बंद कर दिया है.

Tags

Advertisement