Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तर भारत में शीत लहर का कहर, दिल्ली में 19 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

उत्तर भारत में शीत लहर का कहर, दिल्ली में 19 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर का कहर जारी है. आज सुबह पारा 4.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पांचवी तक के सरकारी स्कूल को 19 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement
  • January 13, 2017 5:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर का कहर जारी है. आज सुबह पारा 4.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पांचवी तक के सरकारी स्कूल को 19 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है. 
 
वहीं बुधवार को दिल्ली में पारा 2.3 डिग्री दर्ज किया गया था और गुरुवार को पारा और गिरकर 2.0 डिग्री पहुंच गया था. लगातार गिरते पारे से राजधानी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में ठंड का असर अभी कुछ और दिन जारी रहेगा.
 
 
बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शिमला सहित कुल्लू मनाली, रोहतांग, लाहौल और चंबा के कई इलाके बर्फबारी की चपेट में हैं.
 
बर्फबारी और कड़ाके की ठंड ने शिमला में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बीती रात शिमला का तापमान माइनस 7 डिग्री दर्ज किया गया. उत्तराखण्ड के मसूरी और धनौल्टी में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. लगातार बर्फ गिरने से यहां पारा माइनस 2 डिग्री पहुंच गया है. भीषण ठंड से लोग बेहाल हो गए हैं.
 
 
माउंट आबू में भी परेशान लोग
राजस्थान के हिलस्टेशन माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. यहां एक ही दिन में पारा 2 डिग्री गिरकर 1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिससे जगह-जगह गिरी ओस की बूंद भी बर्फ में तब्दील हो गईं.
 
राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी में भीषण ठंड पड़ रही है. बीती रात यहां पारा -4.2 डिग्री दर्ज किया गया. आलम ये है कि गमलों का पानी और फसलों पर पड़ी ओस तक जमकर बर्फ बन गई है.
 

Tags

Advertisement