नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल
नजीब जंग और मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल के बीच टकराव की खबरें हमेशा आती थीं, लेकिन अब ऐसा ही कुछ नए उपराज्यपाल
अनिल बैजल और केजरीवाल सरकार के बीच भी नजर आ रहा है. बैजल ने दिल्ली सरकार के डीटीसी बसों का किराया घटाने के प्रस्ताव की फाइलें लौटा दी हैं.
उन्होंने फाइलों पर वित्त मंत्रालय की मंजूरी न होने का हवाला देते हुए लौटा दिया. बता दें कि
डीटीसी बसों के किराए को 75 फीसदी तक घटाने के लिए सरकार ने प्रस्ताव रखा था. इसके अलावा बैजल ने दिल्ली सरकार को प्रस्ताव की समीक्षा करने को कहा है.
बता दें कि दिल्ली के परिवहन मंत्री
सत्येंद्र जैन ने पिछले साल दिसंबर में बसों के किराये में कटौती करने का प्रस्ताव दिया था. दिल्ली सरकार ने सर्दियों में प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए कितने भी किलोमीटर की दूरी के लिए डीटीसी की नॉन एसी बसों का किराया पांच रुपए और एसी बसों का किराया 10 रुपए करने का प्रस्ताव दिया था और मंजूरी के लिए एलजी के पास भेजा था.
बता दें कि अभी दिल्ली में नॉन एसी बस में सफर करने के लिए 5, 10 और 15 रुपए किराया लगता है तो वहीं एसी बसों में 10, 15 और 25 रुपए किराया लगता है. यह किराया दूरी के हिसाब से निर्धारित किया जाता है.