नई दिल्ली. खाने की क्वालिटी पर BSF और छुट्टी को लेकर CRPF जवान का वीडियो वायरल होने से CISF में हड़कंप मच गया है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल मुख्यालय ने 12 जनवरी को सारी यूनिट को सर्कुलर भेजकर आज के आज यानी एक ही दिन में जवानों की सारी शिकायतों का निपटारा करने को कहा है.
सीआईएसएफ के डीआईजी, वेलफेयर ने सर्कुलर में इस बात का जिक्र किया है कि बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों की तरह उनकी टुकड़ी के किसी जवान का कोई ऐसी पीड़ा सामने आकर वायरल ना हो जाए, इसके लिए क्या-क्या करना है और वो सारे काम आज के आज यानी 12 जनवरी को ही करने हैं.
काम नंबर 1- यूनिट कमांडर के पास जवानों की जो भी लंबित शिकायतें हैं, शिकायत फोल्डर को खोलकर वो आज के आज ही सारे ऐसे जवानों से मिलें. यूनिट कमांडर शिकायत को दूर करें या डीआईजी, आईजी, एडीजी या उन अधिकारियों को आज ही फोन करके समस्या का समाधान करें जिनके हाथ में उसे सुलझाने का अधिकार हो. सेक्टर के आईजी यूनिट्स से अनुपालन रिपोर्ट मंगवाएं कि तमाम लंबित शिकायतों को आज निपटा दिया गया है.
काम नंबर 2- सारे यूनिट कमांडर आज ही सैनिक सम्मेलन बुलाएं और जवानों से उनकी दिक्कत पूछें. खास तौर पर भोजन, छुट्टी या पति-पत्नी की साथ-साथ पोस्टिंग जैसी शिकायतों को सुनें.
काम नंबर 3- सारे यूनिट कमांडर मेस कमिटी की आज ही बैठक करें. यूनिट कमांडर मेस का औचक निरीक्षण करें और देखें कि जवानों का खाना ठीक तरीके से पकाया जा रहा है या नहीं.