वोट यात्रा: यूपी के हापुड़ और गोवा से ग्राउंड रिपोर्ट
जनता की तकलीफें, जनता के मुद्दे और उनकी समस्याएं. इन पर नेता वादे तो खूब करते हैं, लेकिन अमल बहुत कम होता है, मतलब दस में से सिर्फ एक या दो फीसदी. चुनाव आता है, तो वही मुद्दे हवा में तैरने लगते हैं.
January 12, 2017 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जनता की तकलीफें, जनता के मुद्दे और उनकी समस्याएं. इन पर नेता वादे तो खूब करते हैं, लेकिन अमल बहुत कम होता है, मतलब दस में से सिर्फ एक या दो फीसदी. चुनाव आता है, तो वही मुद्दे हवा में तैरने लगते हैं.
ऐसे में सवाल ये है कि क्या सचमुच ये चुनावी वादे भर हैं? ऐसे में हम यूपी, पंजाब और गोवा के गांव-शहर से इंडिया न्यूज के खास शो ‘वोटयात्रा’ के जरिए वहां की समस्याएं और मुद्दों को आपके सामने ला रहे हैं. इसमें चुनाव से पहले जनता के मूड और जमीन के हालात दिखाएंगे.