नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानन्द को याद करते हुए कहा कि उनके विचारों से
युवाओं को देश निर्माण के कामों में समिल्लित होने की प्रेरणा मिलती हैं.
प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विवेकानन्द केंद्र, कन्याकुमारी में एकत्रित हुए लोगों को संबोधित कर ररहे थे.
उन्होंने कहा की भारत युवाओं का
देश है और यहां के युवाओं को देश निर्माण के कार्यों में भाग लेने की प्रेरणा स्वामी विवेकानन्द के विचारों से मिलती है.
उन्होंने स्वामी विवेकानन्द को महान चिंतक बताते हुए एक ऐसा निष्ठावान व्यक्ति बताया जो भारत का संदेश पूरे विश्व के सामने ले गया.
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने भारतीय युवाओं को कभी भी सीखना बंद ना करने का संदेश दिया था. आज स्वामी विवेकानन्द का 154वां
जन्मदिवस है.
उनके जन्मदिवस को पूरे देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने
ट्विटर पर स्वामी विवेकानन्द को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने 1893 में शिकागो में हुई धर्म संसद में विश्व बन्धुत्व का नारा दिया था.