नई दिल्ली : राजधानी
दिल्ली के मयूर विहार इलाके से आज सुबह दो
आतंकियों को गिरफ्तार किए जाने की खबर है. गिरफ्तार हुए दोनों आतंकी
मणिपुर के प्रतिबंधित संगठन केसीपी से जुड़े हुए हैं. इन आतंकियों में एक महिला भी शामिल है.
खबर है कि
दिल्ली पुलिस को मणिपुर से इन दोनों आंतकियों के गायब होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जांच-पड़ताल के बाद आतंकियों के मयूर विहार में एक घर में छिपे होने की खबर सामने आई थी, वहां पर आज सुबह दिल्ली पुलिस ने रेड मारी और दोनों को गिरफ्तार किया.
फिलहाल दोनों आतंकियों को स्पेशल सेल के ऑफिस में ले जाया गया है, जहां इनसे पूछताछ की जा रही है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि मणिपुर में पिछले दिन हुए कई घटनाक्रमों में ये दोनों शामिल थे, दिल्ली पुलिस के साथ-साथ मणिपुर पुलिस की टीम भी दिल्ली आ रही है. दिल्ली और मणिपुर पुलिस की टीमें मिलकर ज्वाइंट पूछताछ करेंगी.
26 जनवरी और मणिपुर में होने वाले
विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है. बता दें कि मणिपुर में 4 मार्च और 8 मार्च को चुनाव होने वाले हैं.