नई दिल्ली : जबरदस्त ठंड के साथ ही पूरे
उत्तर भारत में घना
कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की चादर ने
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर प्रदेश को ढक लिया है. राजधानी दिल्ली में कोहरा इतना घना है कि कई जगहों पर जीरो विजिबिलिटी है.
कोहरे की वजह से यातायात में काफी परेशानी हो रही है. रेल यातायात के साथ-साथ हवाई यात्रा भी काफी प्रभावित हो रही है. दिल्ली में छाए घने कोहरे की वजह से 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, तो वहीं 7 रद्द कर दी गई हैं और 8 का समय बदल दिया गया है.
ऐसा नहीं है कि कोहरे से केवल रेल यात्रा प्रभावित हो रही हो, इसकी वजह से हवाई यात्रा में भी खासी दिक्कत आ रही है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घना कोहरा छाया हुआ है. इसी वजह से कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें लेट हैं.
यहां भी पढ़ें- घने कोहरे की वजह से एक महीने तक नहीं चलेंगी 64 ट्रेनें
यात्रियों को रही है दिक्कत
ट्रेनें देरी से चलने और रद्द होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्री कड़ाके की ठंड में रेलवे प्लेटफॉर्म में इंतजार करने पर मजबूर हैं.
बर्फबारी से बढ़ी ठंड
पहाड़ों पर हो रही
बर्फबारी की वजह से पूरे उत्तर भारत को कड़ाके की ठंड ने जकड़ लिया है. राजधानी दिल्ली में आज जबरदस्त ठंड ने जनता को काफी मुश्किलों में डाल दिया है. दिल्ली में बुधवार को मौसम का सबसे ठंडा दिन है. पारा 4 डिग्री तक पहुंच गया था.