नई दिल्ली : पूर्वी
दिल्ली में सफाई कर्मचारियों की
हड़ताल आज भी जारी है, हालांकि
एमसीडी ने हड़ताल खत्म होने की घोषणा कर दी थी, लेकिन कर्चारी यूनियन हड़ताल खत्म करने से मना कर रहा है.
लगातार आठ दिनों से जारी हड़ताल के बाद कल यानी बुधवार को नगर निकाय के अधिकारियों ने कहा कि 1,800 मिट्रिक टन कचरा उठवाया गया है. हड़ताल की वजह से पूर्वी दिल्ली कूड़े के ढेर में बदल गई थी, वहां जगह-जगह पर
कूड़ा इकट्ठा हो गया थी. हड़ताल का आज आठवां दिन है.
नगर निगम मुख्यालय के सामने प्रदर्शन
हड़ताल का आज आठवां दिन है. एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के सामने इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. आज मुख्यालय के सामने 10 बजे मेयर, सदन के नेता, विपक्ष के नेता निगम कमिश्नर और स्टेंडिंग समिति का घेराव किया जाएगा.
बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) में लगभग 17,000 सफाई कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से पूर्णकालीक कर्मचारियों की संख्या करीब 15,000 हैं. पिछले हफ्ते वेतन न मिलने की वजह से गुस्साए कर्चारियों ने हड़ताल की घोषणा कर दी थी. हड़ताल के चलते पूरे पूर्वी दिल्ली में कूड़े का ढेर लग गया है.